ब्रम्हानंद कॉलोनी में विधायक नीलकंठ तिवारी ने मिनी नलकूप का किया उद्घाटन, जनता ने दिया था सुझाव...
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने रविवार को अवस्थापना निधि से 28 लाख की लागत से नवाबगंज वार्ड के ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी में स्थापित मिनी नलकूप का लोकार्पण किया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने रविवार को अवस्थापना निधि से 28 लाख की लागत से नवाबगंज वार्ड के ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी में स्थापित मिनी नलकूप का लोकार्पण किया।
ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता द्वारा एक मिनी नलकूप लगाने का सुझाव दिया गया था। जिस पर मिनी नलकूप लगाया गया। आज कार्य पूर्ण होने पर जनता को समर्पित किया गया। इस नलकूप से सैकड़ों मकानों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सकेगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, आरडी सिंह, संजय केसरी, अक्षयबर सिंह, शशि केसरी, ब्रह्मानंद पांडेय सहित क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।