लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में आयोजित हुआ महात्मा गांधी की जीवन यात्रा पर लगी प्रदर्शनी, बापू के बालकाल्य से लेकर BHU यात्रा तक की यादें हुई ताजा...
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई और संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय रामनगर में पुष्पांजलि, भजन गायन, संगोष्ठी तथा "महात्मा गांधी की जीवन यात्रा" पर आधारित अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई और संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय रामनगर में पुष्पांजलि, भजन गायन, संगोष्ठी तथा "महात्मा गांधी की जीवन यात्रा" पर आधारित अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. अभिलेख प्रदर्शनी दो भागों में विभाजित रही। प्रथम भाग में महात्मा गांधी से संबंधित अभिलेखों को प्रस्तुत किया गया जिसमें महात्मा गांधी द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में दिया गया भाषण, सत्याग्रह समाचार की प्रतियां, उनके गिरफ्तारी से संबंधित सरकारी दस्तावेज प्रमुख रहें.
द्वितीय भाग महात्मा गांधी जी से संबंधित छायाचित्र पर आधारित रहा. इस खंड में गांधी जी के बाल्य काल से देह त्याग तक के जीवन क्रम को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में इस अवसर पर महात्मा गांधी के प्रिय भजनों को डॉ बाबुल ने अपने स्वर से रसवर्षा किया. उनके साथ तबले पर अंकित कुमार ने सहयोग प्रदान किया. इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में प्रो० श्रद्धानंद, डा० राजेश गौतम, मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री जी के परिवार के सदस्य विराज शास्त्री की विशेष उपस्थिति के साथ वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधान परिषद सदस्य श्री लक्ष्मण आचार्य, शैलेन्द्र कुमार पांडेय, मधुकर चित्रांश, अपर जिलाधिकारी नगर गुलाब चंद, अपर जिलाधिकारी वित्त रणविजय विजय सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे.