भगवा गमछा ले जाने पर क्लास से प्रोफेसर ने किया बाहर, BHU में राजनीति विज्ञान विभाग के छात्रों ने कीर्तन कर जताया विरोध...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में छात्रों ने शनिवार को कीर्तन कर अपना विरोध दर्ज कराया।

भगवा गमछा ले जाने पर क्लास से प्रोफेसर ने किया बाहर, BHU में राजनीति विज्ञान विभाग के छात्रों ने कीर्तन कर जताया विरोध...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में छात्रों ने शनिवार को कीर्तन कर अपना विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने आरोप लगाते हुए बताया कि राजनीति विज्ञान विभाग के परास्नातक के एक छात्र को भगवा गमछा कक्षा में लेकर जाने पर महिला प्रोफ़ेसर के द्वारा उसे अपमानित कर बाहर निकाल दिया गया। 

विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गमछे को लेकर अभद्र टिप्पणी करना बेहद ही निंदनीय है। विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय भी गमछा लेकर चलते थे और भगवे गमछे पर अभद्र टिप्पणी करना किसी शिक्षक को शोभा नहीं देता है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन महिला प्रोफेसर पर कड़ी कार्रवाई करे।

वहीं महिला प्रोफेसर पर लगे आरोपों को लेकर विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। इस पूरे प्रकरण पर विवाद बढ़ता देख राजनीति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष द्वारा इस पूरे मामले को लेकर मामले की जांच करने की बात कही गई है। वही इस पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी जांच करने का निर्देश देने की कार्यवाही में जुटी है।