ज्ञानवापी परिसर के चौथे दिन का सर्वे शुरु: सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, तहखाने और गुंबदों की हो सकती है आज जांच...

ज्ञानवापी के वजुखाने को छोड़कर पूरे परिसर का एएसआई टीम सर्वे कर रही है. आज सर्वे का चौथा दिन है और टीम परिसर में दाखिल हो चुकी है.

ज्ञानवापी परिसर के चौथे दिन का सर्वे शुरु: सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, तहखाने और गुंबदों की हो सकती है आज जांच...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ASI की टीम सर्वे के चौथे दिन रविवार को ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हो चुकी है. तहखाने और गुंबदों की गहनता से जांच हो सकती है. सुबह आठ बजे टीम परिसर में इंट्री कर चुकी है. आज बाहर से भी टीम आने की उम्मीद है. इस दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए है. सर्वे टीम में शामिल कर्मचारियों के मोबाइल भी जमा कराया जा रहा है. साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का चार नंबर गेट कमांडो के हवाले किया गया है.

हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता विष्णु जैन ने कहा है की हमें 4 हफ्ते का समय मिला है. सर्वे का आज चौथा दिन है, यह एक लंबी प्रक्रिया होती है. काम चल रहा है कल डीजीपीएस मशीन का उपयोग किया गया है, आने वाले समय में ग्राउंड बेनिफिटिंग रडार मशीन का भी उपयोग होगा. जिस महादेव के दर्शन की बात आप कर रहे थे क्या वह सच होगा के सवाल पर विष्णु जैन ने कहा की बिल्कुल होगा. हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे है. थोड़ा आप लोग धैर्य रखिए, काम चल रहा है और ASI टीम अपना काम बखूबी कर रही है. मुझे पूरी उम्मीद है इस देश की सबसे प्रीमियम एजेंसी एएसआई है, वह अपना काम बखूबी कर रही है और यह काम आगे बढ़ रहा है.

हिंदू पक्ष की वादिनी महिला रेखा पाठक ने साफ तौर पर कहा है की ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में कोई मूर्ति, त्रिशूल या कलश नहीं मिला है. हा यह जरूर है कि पिछली कमीशन की कार्रवाई में खंडित मूर्तियां और नागर शैली के दीवालों के अवशेष जरूर मिले थे.

उन्होंने बताया की आज नीचे का तहखाना खुलेगा और उसी के सर्वे की संभावना है. पश्चिमी दिवालों का एक एक चीज बारीकी से टीम सर्वे कर रही है. रेखा पाठक ने कहा की मस्जिद में जाने की अनुमति नहीं है इसलिए हमारे अधिवक्ता अंदर जाते है.