ब्रेथ ईजी ने जागरूकता वाहन से बीमारियों के प्रति किया सजग, 512 लोगों के फेफड़े की हुई जांच...
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई।
वाराणसी,भदैनी मिरर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर ब्रेथ ईजी के निदेशक डॉ एस.के पाठक (वरिष्ठ टी.बी एवं श्वांस रोग विशेषज्ञ) व पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य (अध्यक्ष – संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग, उ.प्र) ने संयुक्त रूप से रवाना किया। रैली ब्रेथ ईजी अस्पताल अस्सी से प्रारम्भ होकर वाराणसी के प्रमुख चौराहों पर भ्रमण की। इस दौरान लोगो को एल.ई.डी की बड़ी स्क्रीन के माध्यम से ऑडियो विजुअल द्वारा जागरूक किया गया I इसके साथ ही 512 लोगों के फेफड़ों का नि:शुल्क परिक्षण किया गया। जिसमे 100 से भी अधिक लोगों में श्वांस सम्बंधित परेशानी पायी गयी, जिसमे ब्रेथ ईजी टीम ने अस्थमा, दमा जैसी बीमारी से लोगो को जागरूक होने का सन्देश भी दिया। इस दौरान “अपने अस्थमा को कैसे पहचाने” नामक पुस्तिका भी वितरित की गई।
इस दौरान पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य ने बताया की ब्रेथ ईजी के इस सराहनीय कार्य की हमारे समाज को सख्त जरुरत हैं। वहीं डॉ एस.के पाठक ने बताया कि ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर इस तरह के जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं, जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क क्लिनिक, नि:शुल्क जन जागरूकता रैली, नि:शुल्क मोबाइल कैंप प्रमुख हैं I यात्रा में सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, अखिलेश, सौरभ, राहुल, रतन, विनीत आदि लोग सम्मलित थेI