जनपद में सर्वाधिक मिले 515 कोविड संक्रमित मरीज, 25 हुए आज ठीक...
Maximum 515 Kovid infected patients were found in the district 25 recovered todayजनपद में सर्वाधिक मिले 515 कोविड संक्रमित मरीज, 25 हुए आज ठीक...
वाराणसी,भदैनी मिरर। जिले में लगातार कोविड संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों ने सभी के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। गुरुवार को जारी रिपोर्ट में संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार रहा। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में 2 दिन टीकाकरण का महाअभियान चलने जा रहा है। साथ ही कमांड सेंटर को 24 घन्टे क्रियाशील कर दिया गया है। सीएमओ संदीप चौधरी ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने के निर्देश दिए है।
गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिंग के मुताबिक 5557 लोगों के सैम्पल में 515 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 2558 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।