आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता, जाने क्या है वजह...

दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी व दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी की संयुक्त शोक सभा कचहरी सभागार में मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता राम अचल तिवारी के निधन पर आयोजित हुआ.

आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता, जाने क्या है वजह...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी व दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी की संयुक्त शोक सभा कचहरी सभागार में मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता राम अचल तिवारी के निधन पर आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष प्रभुनारायण पाण्डेय, एडवोकेट ने की एवं सभा का संचालन महामंत्री शशि कान्त दूबे, एडवोकेट ने किया तथा सभा में बनारस बार के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह व महामंत्री प्रदीप राय भी उपस्थित रहे. 

शोक सभा में प्रस्ताव पारित हुआ की आजीवन अधिवक्ता राम अचल तिवारी का असामायिक निधन हो गया जिससे अधिवक्तागण दुःखी एवं मर्माहत है. यह सभा मृतक के शोक में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि मृतक आत्मा को शान्ति प्रदान करें, और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. यह सभा मृतक शोक में मंगलवार को सम्पूर्ण दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित करती है.
इसकी कॉपी अधिवक्ताओं ने जिला जज, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी के अलावा वादकारियों को भेज दी है.