गंगा में आज नहीं होगा नौका विहार, जिला प्रशासन लगातार कर रही अलर्ट...

वाराणसी के गंगा में आज नौका संचालन पर रोक लगा दी गई है. जिला प्रशासन लगातार अलर्ट कर रहा है.

गंगा में आज नहीं होगा नौका विहार, जिला प्रशासन लगातार कर रही अलर्ट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा में तेज लहर और तेज हवा की वजह से जिला प्रशासन ने गंगा में नौका संचालन को ठप्प कर दिया है. सुरक्षा के दृष्टिगत पर्यटकों को नाविकों द्वारा नौका विहार न कराने की सलाह दी गई है. इसको लेकर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है.

सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पांडेय द्वारा गंगा में तेज लहरों  एवं हवा के दबाव के कारण नौका संचालन को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया गया था. जिसे सभी नावी बंधुओं ने स्वीकार करते हुए अपनी-अपनी नौका का संचालन बंद कर दिया है. बाबजूद इसके जल पुलिस, एनडीआरएफ, और स्थानीय पुलिस लगातार गंगा में गश्त कर नाविकों को हिदायत दे रही है की जब तक गंगा में तेज लहर और हवा तेज है तब तक किसी भी दशा में नौका का संचालन न करें. गंगा जी में नाव का संचालन फिलहाल बंद हो चुका है. जैसे ही गंगा जी में हवा का दबाव और बहाव कम होगा नौका संचालन पुनः आरंभ कर दिया जाएगा.