त्यौहारों को लेकर लागू हुआ रूट डायवर्जन, 9 नवंबर की दोपहर से होगा नया रुट प्लान प्रभावी...
आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए डायवर्जन लागू किया है
वाराणसी , भदैनी मिरर। धनतेरश, अन्नपूर्णा माता दर्शन, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए डायवर्जन लागू किया है. यह डायवर्जन गुरुवार दोपहर दो बजे से प्रभावी होगा. यह जानकारी एडीसीपी ट्रैफिक ने दी है.
यह है नया रुट प्लान
- कबीरचौरा की तरफ से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहा की तरफ से तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनो का आवागमन ठप रहेगा. दो पहिया वाहनों का संचालन होगा, इस प्रकार यह मार्ग त्योहारों के अवसर पर एकल दिशा मार्ग के रूप में प्रयोग होगा.
- बेनिया पार्किंग से जो भी वाहन निकलेंगे, पियरी चौकी कबीरचौरा होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएगें. किसी भी दशा में बेनिया तिराहे होकर लहुराबीर नही जाएगें.
- यातायात दबाव को देखते हुए बाहर से आने वाले चार पहिया वाहनों को भी बेनिया से रामापुरा की तरफ जाना अनुमन्य नहीं होगा, इन्हें बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जायेगा.
- पूर्व की भाँति मैदागिन रोक तथा गोदौलिया चौराहा के मध्य आटो/टोटो एवं पैडल रिक्शा का संचरण अनुमन्य नहीं होगा.
- इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन नियंत्रित किया जायेगा और टाउन हाल पार्किंग व मजदा पार्किंग में पार्क होगे.
- गुरुबाग की तरफ से आने वाले आटो/टोटो गुरुबाग से दाहिने मुड़कर नीमामाई होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगें.
- भेलूपुर से रेवडी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर आटो/टोटो डा० विपिन बिहारी इण्टर कालेज से आगे जाना अनुमन्य नही होगा.
- भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ और ब्राइवे से अग्रवाल तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनो को भी डायवर्ट किया जायेगा.
- जंगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को जाना अनुमन्य नहीं होगा.
- अस्सी चौराहा तथा नगवा चौराहा से रविदास घाट की तरफ जाने वाले वाहनो को भी नियंत्रित किया जायेगा.