IMD ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ जारी किया बारिश का अलर्ट, बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

IMD ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ जारी किया बारिश का अलर्ट, बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today : यूपी में लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पूर्वी यूपी में भी कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई.

आईएमडी के अनुसार, 31 अगस्त यानी शनिवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके बाद बारिश कम होगी. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.