स्पीच एंड हियरिंग केंद्र में बच्चे का थेरेपी के नाम पर तोड़ दिया पैर, संचालक सहित सहयोगियों पर केस दर्ज...

शिवा स्पीच एंड हियरिंग सेंटर कंचनपुर (चितईपुर) में थेरेपी के नाम पर तीन वर्ष के बच्चे का पैर तोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है.

स्पीच एंड हियरिंग केंद्र में बच्चे का थेरेपी के नाम पर तोड़ दिया पैर, संचालक सहित सहयोगियों पर केस दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवा स्पीच एंड हियरिंग सेंटर कंचनपुर (चितईपुर) में थेरेपी के नाम पर तीन वर्ष के बच्चे का पैर तोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. बच्चा एकाएक बोल दें इसके लिए शारीरिक चोट देने की बात कही गई है. बच्चे की मां ने हुए जुर्म को लेकर चितईपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. बताया कि बिना किसी योग्य प्रशिक्षक के ही थेरेपी सेंटर का संचालन हो रहा है.

जानकारी के अनुसार दिनदासपुर गांव (जंसा) की रहने वाली ज्योति निषाद का आरोप है कि उनका बेटा अंशुमान (3) वर्ष बोलने में असमर्थ है. महिला ने बच्चे को लेकर शिवा हियरिंग स्पीच सेंटर में पहुंची. जहां प्रबंधक अतुल कुमार सिंह व उसके सहयोगियों ने 3 महीने में बच्चों को बोलने की बात कहकर थेरेपी शुरु करवाने की बात कही. प्रत्येक महीने की फीस ₹6000 रुपए बताई, जिस पर महिला ने ₹3000 एडवांस दे दिया. 10 अप्रैल की सुबह से बच्चे का  स्पीच थेरेपी का कोर्स शुरू हो गया. 20 अप्रैल को बच्चों को लापरवाहीपूर्वक स्पीच थेरेपी देते समय पैर टूट गया. बच्चा उसी जगह जमीन पर गिरकर चिल्लाने लगा. जिस पर पूछने पर थेरेपी के लोगों द्वारा बताया गया कि थोड़ी सी चोट दी जाती है ताकि बच्चा एकाएक बोलने लगे. लेकिन मां ज्योति बच्चे को उठाकर नजदीक के अस्पताल ले गई तो चिकित्सक द्वारा पैर की हड्डी का टूटना बताया गया. बच्चे को प्लास्टर लगवाया गया.  आरोप है कि थेरेपी के अयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा बच्चे को मारकर उसका पैर तोड़ दिया. महिला की शिकायत पर चितईपुर पुलिस ने आईपीसी 325 323 दर्ज किया है.