पुलिस विभाग के OSD पद पर हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय को मिली नियुक्ति, घर में खुशी का माहौल...
Hockey player Lalit Upadhyay got appointment on the post of OSD of Police Department. Happy atmosphere at home. ओलंपिक में 41 साल बाद हॉकी में कांस्य पदक दिलाने वाली टीम के सदस्य को योगी सरकार ने नियुक्ति दी है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। ओलंपिक में 41 साल बाद हॉकी का कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य काशी के लाल ललित उपाध्याय को योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के पद पर नियुक्त किया गया है। यह पद पुलिस उपाधीक्षक के बराबर होगा।अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि ललित के लिए समूह ‘ख’ में यूपी लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर विशेष कार्याधिकारी का नि:संवर्गीय पद सृजित किया गया है। यह पद अस्थायी होगा। इसके शासनादेश जारी कर दिए गए हैं। अवस्थी ने बताया कि खिलाड़ियों का सम्मान प्रदेश की प्राथमिकता में शामिल है। इसी के तहत खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में शामिल करने की शुरुआत कर दी गई है।
यह पढ़े- बनारस का फिर बढ़ा मान, 41 साल बाद हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय को अर्जुन अवार्ड...
परिवार में खुशी का माहौल
ललित के ओएसडी के पद पर नियुक्ति होने से परिवार में खुशी का माहौल है। ललित के पिता का कहना है कि मेंरे पूरे खानदान में आजतक कोई किसी सरकारी महकमे में शामिल नहीं हुआ। मेरे पिता, दादा और परिवार के अन्य लोग खेती, स्वरोजगार सहित निजी कंपनियों में काम कर जीविकोपार्जन करते आए है। मेरा दूसरा बेटा ललित ही एक मात्र ऐसा है जिसने पहली बार पुलिस विभाग में किसी अधिकारी पद पर तैनात किया गया। आगे की पीढ़ी के लिए एक नई शुरूआत है। ये कहना है हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन ललित उपाध्याय के पिता सतीश उपाध्याय का। बृहस्पतिवार को ललित को प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नौकरी मिलने पर ललित के घर काफी खुशी और उत्साह का मौहाल था।