कांग्रेस महानगर अध्यक्ष को आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस, 48 घंटे में जबाब देने की मियाद...
Notice to Congress Metropolitan President on violation of code of conduct, time to reply in 48 hours. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे से 48 घंटे में जबाब मांगा गया है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। रिटर्निग आफिसर 388-वाराणसी उत्तरी/अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) ने वाराणसी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष दारानगर निवासी राघवेन्द्र चौबे को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाना पाये जाने पर नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने की स्थिति में चेताया गया है कि यह मान लिया जाएगा कि उन्हें इसके संबंध में कुछ नहीं कहना है और इस प्रकरण को निर्वाचन आयोग को संज्ञानित करते हुए विधिक कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक एसएसटी टीम ने गुरुवार को शाम साढ़े 5 बजे वाहन चेकिंग के दौरान वाहन टाटा सफारी से काग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री के रूप में लगभग 2000 पैम्पलेट पाया गया तथा पम्पलेट में प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी एवं राहुल गाँधी का फोटो लगा हुआ है, जिस पर चुनाव आयोग के अनुसार मुद्रक अथवा प्रकाशन करने वाले का नाम उल्लिखित नही है, जो आदर्श आचार संहिता की धारा-127(क) के उल्लंघन की परिधि में आता है।