डोर-टू-डोर कैम्पेन कर बताया वेस्ट मैटेरियल के रीयूज का तरीका...

Through door to door campaign how to reuse waste materialडोर-टू-डोर कैम्पेन कर बताया वेस्ट मैटेरियल के रीयूज का तरीका...

डोर-टू-डोर कैम्पेन कर बताया वेस्ट मैटेरियल के रीयूज का तरीका...

वाराणसी,भदैनी मिरर। नगर निगम, जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव व लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरुवार को ओमकलेश्वर वार्ड के गंगा नगर कालोनी में स्वच्छता जागरूकता हेतू नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों में कूड़े कचरे से संबंधित जागरुकता लाना था। इस दौरान कालोनी में घर घर जाकर लोंगो को सूखे व गीले कूड़े कचरे के अलगाव के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही साथ कालोनीवासियो से आग्रह किया गया कि वह अपने घरों के जो भी पुराने कपड़े एवम इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट है हमारे स्टाल पर जमा कर सकते है। जिससे की उस पुराने कपड़े को  कपड़े के थैले बनाकर उसका दोबारा उपयोग कर सके तथा इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को पुनर्चक्रीकरण के माध्यम से उपयोगी वस्तुएँ बनाई जा सके। 

नुक्क्ड़ नाटक के विभिन्न संवाद के माध्यम से कूड़े एवम कूडेदान की उपयोगिता को लोगों को समझाया गया। कार्यक्रम के अंत मे घर घर जाकर पुराने कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को भी इकट्ठा किया गया। कार्यक्रम में जी आई जेड, इण्डिया से निर्भय, करो संभव संस्था से अंकित  सिंह, अनुज जायसवाल तथा लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी ( परियोजना अधिकारी),मनीष गुप्ता ( परियोजना कार्यकारिणी),अनुराग मौर्या( लक्ष्य ),अजित ( लक्ष्य वोलेंटियर्स), किशन ( लक्ष्य वोलेंटियर) आदि लोग उपस्थित रहे।