बस और डंपर में भिड़ंत: डंपर में टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ी बस, चार यात्री घायल...

बस के ड्राइवर की लापरवाही से उसने वाहन को डंपर में जा ठोका. जिसके बाद अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर चढ़ गई. संयोग अच्छा था की चार ही यात्री घायल हुुए.

बस और डंपर में भिड़ंत: डंपर में टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ी बस, चार यात्री घायल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के विश्वसुंदरी हाईवे पुल के समीप बुधवार सुबह बिहार से आ रही बस के ड्राइवर की लापरवाही से सामने से आ रही डंपर से जा टकराई और डिवाइडर पर चढ़ गई. डंपर चालक की तत्परता से बस में बैठे ज्यादातर यात्री सुरक्षित बच गए. सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा. 

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के लिए संचालित हो रही बसों के मालिकों ने सामनेघाट पर अवैध स्टैंड बना रखा था. पुलिस की सख्ती के बाद वह बंद हुआ तो अब नेशनल हाईवे पर विश्व सुंदरी पुल के समीप बस अड्डा बनाकर वहां से बिहार और वाराणसी के बीच प्राइवेट बसें अवैध तरीके से चलती हैं. यात्रियों के मुताबिक बुधवार की सुबह बिहार की ओर से आ रही बस को विश्व सुंदरी पुल के समीप चालक ने अचानक दूसरी लेन की ओर मोड़ दिया, बस मुड़ते ही सामने से तेज गति से आ रहे डंपर से जा टकराई और हाईवे के किनारे डिवाइडर पर चढ़ गई. बस की टक्कर डंपर से होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया. घायलों में सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र के देवगढ़ के रहने वाले सोनू का पैर टूट गया है. वहीं, बलिया के नरहीं की रहने वाली चंद्रावती देवी, चंदा देवी और बाबूलाल को हल्की चोट लगी है.
हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर लंका बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गलती बस के चालक की थी. हादसे में बस और डंपर दोनों के ही चालक और सभी यात्री सुरक्षित हैं. घायलों का उपचार कराया जा रहा है.