15 घंटे बिजली बिना तड़प गई जनता, अंडरग्राउंड फॉल्ट पकड़ने में विद्युतकर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत...

भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है. विश्वनाथ गली में अंडरग्राउंड फाल्ट होने से 15 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही. इस दौरान जनता बिजली और पानी के लिए तड़पती रही.

15 घंटे बिजली बिना तड़प गई जनता, अंडरग्राउंड फॉल्ट पकड़ने में विद्युतकर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत...
जमीन खुदाई करके फॉल्ट पकड़ते बिजली विभाग के कर्मचारी।

वाराणसी,भदैनी मिरर। चिलचिलाती धूप और हिटवेव के कारण जनता गर्मी से तड़प रही है, वहीं दूसरी ओर वाराणसी के प्रसिद्ध विश्वनाथ गली में अंडरग्राउंड फॉल्ट होने से 15 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रही. मंगलवार शाम 7 बजे के आसपास जब फॉल्ट हुआ तो बिजली विभाग के कर्मचारी फॉल्ट ढूढने में व्यस्त रहे. वह जब भी बिजली चालू करे तेज आवाज के साथ बिजली गुल हो जाए.

क्षेत्रीय जनता का आरोप है कि यदि समय से बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच जाते तो जनता के घरों में मंगलवार रात को ही बिजली पहुंच जाती. बिजली विभाग के कर्मचारी ढेढसी पुल से लेकर गुरु बृहस्पति मंदिर ट्रांसफार्मर तक फाल्ट ढूंढने में व्यस्त रहे, लेकिन नतीजा सिफर रहा. रात करीब 2 बजे के बाद लोकेटर मशीन बुलाई गई. उसके बाद काफी मशक्कत से सिंह द्वार के नीचे अंडरग्राउंड फॉल्ट मिल पाया. जमीन खुदाई करके बिजली कर्मियों ने देखा तो केबिल जला हुआ था. इस दौरान जनता बिजली और पानी के लिए तड़पती रही. बुधवार सुबह एसडीओ और अन्य के पहुंचने के बाद काम में तेजी आई. इस दौरान मौके पर विश्वनाथ गली व्यवसाई संघ के अध्यक्ष रमेश तिवारी, भाजपा नेता पवन शुक्ला, संदीप त्रिपाठी, गणेश शंकर पांडेय, विमलनाथ शर्मा, संतोष झा, नीलू सेठ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.