पोस्टर पार्टियों को रखें सतर्क, शराब ठेकों पर हो नियमित चेकिंग: डीसीपी काशी

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने सभी चौकी प्रभारियों और थानाध्यक्षों की बैठक की. इस दौरान उन्होंने सतर्कता बढ़ाने के साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा की.

पोस्टर पार्टियों को रखें सतर्क, शराब ठेकों पर हो नियमित चेकिंग: डीसीपी काशी

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर0एस0 गौतम ने अपने कार्यालय में शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा जनता के बीच आपसी सौहार्द बनाये रखने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की। जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, दशाश्वमेध, भेलूपुर व काशी जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । 

बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने उपस्थित अधिकारियों को यह निर्देश दिए...

  1. पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा गोष्ठी में निर्देशित किया गया कि सभी लोग सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखें, जिससे किसी भी प्रकार कोई अफवाह न फैलने पाये यदि कोई भी व्यक्ति कोई अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा सोशल मीडिया में स्वयं भी कोई प्रतिकूल टिप्पणी न करें 
    2. सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने बीट आरक्षियों की नियमित समीक्षा करें व अपने-अपने क्षेत्र के शरारती / संदिग्ध व्यक्तियों का चिन्हीकरण करें व उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
    3. सभी थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र की पोस्टर पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दें कि वह सतर्क रहें कहीं भी कोई भ्रामक पोस्टर न लगने पाये, कहीं पर कोई आपत्तिजनक वॉल पेंटिंग न की गयी हो, किसी भी धार्मिक स्थल से कोई छेड़छाड़ न होने पाये जिससे शांति व्यवस्था बाधित हो ।
    4. सभी थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी सामुदाय के व्यक्तियों के संग नियमित रूप से गोष्ठी करते रहे तथा अपील करें की सभी लोग शांति व्यवस्था बनाये रखें। किसी के बहकावे में न आयें तथा यह आश्वासन भी दें कि पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है।
    5. जनता के बीच में सभी धर्मों के प्रति निष्पक्षता का भाव रखेंगे व निष्पक्ष भाव से दिखेंगे ।
    6. सभी थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र नियमित रूप से फूट पेट्रोलिंग करें तथा जनता के प्रति सद्भाव की भावना रखेगें, जनता से नियमित रूप से संवाद स्थापित करते रहे तथा जनता से यह अपील भी करेंगे की आपसी सौहार्द बनाये रखें, अफवाहो पर ध्यान न दें।
    7. मिश्रित आबादी में ड्यूटी लगायें तथा ड्यूटियों की चेकिंग भी सुनिश्चित करें ।
    8. शराब के ठेके / मॉडल शॉप / बीयर शॉप आदि की नियमित चेकिंग करें तथा यह सुनिश्चित करें की सभी दुकाने समय से खुले / बंद हो । शराब ठेके के बाहर सार्वजनिक रूप से कोई भी व्यक्ति शराब पीता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करें।
    9. सभी होटल, धर्मशाला, सभी प्रकार के धार्मिक स्थल की भी नियमित चेकिंग करते रहे तथा यह सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति असामाजिक तत्व तो नही है । जो अराजकता फैला सकता हो, के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
    10.साम्प्रदायिकता के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था ड्यूटी लगाकर सतर्क दृष्टि रखी जाए । यदि कोई उल्लेखनीय बात प्रकाश में आती है तो तत्काल उच्चाधिकारीगण को अवगत करायें ।
    11.जनता से यह भी अपील करें की यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने पर या पुलिस अधिकारियों को दें ।