कांग्रेस ने शहर की समस्या पूरे वार्डों तक पहुंचाने का रखा लक्ष्य, निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक...

कांग्रेस पार्टी ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर मैदागिन स्थित कार्यालय में बैठक कर रणनीति बनाई.

कांग्रेस ने शहर की समस्या पूरे वार्डों तक पहुंचाने का रखा लक्ष्य, निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश तिवारी और प्रयागराज प्रांत अध्यक्ष ने यूपी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारियों संग बैठक की. 

राजेश तिवारी ने बताया की बैठक में नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता के सामने कैसे रखे? बढ़े हुए जलकल और प्रॉपर्टी टैक्स सहित वाराणसी के छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर हमारे पदाधिकारी 100 वार्डों में जाएंगे.

सरकार रोकना चाहती है निकाय चुनाव

राजेश तिवारी ने कहा की कांग्रेस पार्टी आज से निकाय चुनाव के उम्मीदवारों का आवेदन लेना शुरु कर रही है. आरोप लगाया की अभी जिस आरक्षण के तहत प्रदेश की सरकार को काम करना चाहिए वह नहीं कर रही है, कुछ लोग पुनः कोर्ट गए है. यह सरकार कानूनी दांव पेच की वजह से निकाय चुनाव को अभी रोकना चाहती है.

उन्होंने आगे कहा की वाराणसी के कुछ क्षेत्रों में सौंदरीकरण करवाकर पूरे विश्व में काशी के विकास को दिखाने की कोशिश है. जबकि सच्चाई गलियों में जाने पर पता चलती है. आम जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. कांग्रेस इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और सच्चाई बताएगी.