अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में अजय राय को बरी न करने पर कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, लगाया यह आरोप...
कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय को अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में अजय राय को बरी न करने पर कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मैदागिन टाउन हॉल से निकले अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में हुए बवाल मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को प्रकरण से बरी न करने पर कांग्रेस नेता सरकार से खफा है. नेताओं ने कहा की सरकार के साजिश का हिस्सा है की आज भी इसी प्रकरण के विरोध में यूपी कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में अजय राय को बरी करने के संदर्भ में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने जिला मुख्यालय पहुंचे.
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से किया की अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बरी न होना सरकार के साजिश का हिस्सा है. उन्हें द्वेषपूर्ण राजनैतिक भावना के जरिये मुकदमें में फसाये रखना अनुचित है. अन्याय प्रतिकार यात्रा में 82 आरोपियों में 81 आरोपी दोष मुक्त किए गए वही सिर्फ अजय राय को राजनीतिक द्वेष में फंसाया गया है क्योंकि अजय राय कभी समझौता नही किये मोदी-योगी के आगे झुके नही डटकर लड़ रहे है जिसका प्रतिफल है की अजय राय को बरी नही किया गया.