अपर पुलिस आयुक्त ने जाम को लेकर की बैठक, बोले- निर्धारित मार्ग पर नहीं चले ऑटो-टोटो तो होगी कार्रवाई...
त्यौहारों में शहर को जाम से बचाने के लिए कमिश्नरेट के अफसर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. शहर में बढ़ते ऑटो और टोटो से लगने वाले जाम को लेकर दिशा निर्देश जारी किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा. एस चन्नप्पा ने आगामी त्यौहार को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में यातायात पुलिस लाइन्स में गोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें अपर नगर आयुक्त आनंद सिंह, एआरटीओ श्यामलाल, एआरएम विजय श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त(यातायात) राजेश कुमार पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) विकास श्रीवास्तव, निरीक्षक यातायातगण सहित ऑटो यूनियन के सदस्य एवं वाहन स्वामी मौजूद रहे.
बैठक में रोडवेज बसों के संचालन, वाहन स्टैंडो के सीमांकन, वाहन स्टैंड में IN और OUT की व्यवस्था किए जाने, शहर में अवैध स्टैंड को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने, ऑटो,टोटो, विक्रम वाहनों के फिटनेस, परमिट वाले विक्रम ऑटो,टेंपो अपने निर्धारित मार्ग पर ही चले, ना चलने पर उन वाहनों के खिलाफ विधि कार्यवाही किए जाने, वाहनों के कलर कोडिंग के संबंध में, जेब्रा लाइन पर वाहनों के खड़े होने, डिवाइडर पर बने छोटे-छोटे कटिंग को आवश्यकतानुसार बंद किए जाने, फ्री लेन कांसेप्ट के बारे मे आम जनमानस को जागरूक करने के संबंध में चर्चा की.
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त ने कहा की शहर व देहात के आटो अपने-अपने परमिट के अनुसार निर्धारित रूट पर चलेंगें अन्यथा तीन दिवस बाद चालान एवं सीज की कार्यवाही की जायेगी. इसके लिए 3 दिवस तक समस्त आटो चालको को जागरूक किया जायेगा. ऐसे आटो व ई रिक्शा जो बिना फिटनेस के है, इसके लिए अंतिम समय सीमा अगले सोमवार दिनांक 16 अक्तूबर तक रखा गया हैं. इसके पश्चात अभियान चलाकर अनफिट वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रर्वतन की कार्यवाही की जायेगी. नगर निगम द्वारा सभी आटो स्टैण्ड की सीमा का मार्किंग एवं इन/आउटर बैरियर की व्यवस्था कराने का निर्णय किया गया है, तथा पैडल रिक्शा का चिन्हांकन कर नम्बर दिये जाने का निर्णय लिया गया.