पिंडरा पीएचसी पर मारपीट: बेचा जा रहा था ईंट रखकर 200 रुपए में स्थान, विरोध करने पर की पिटाई

पिंडरा पीएचसी पर मारपीट: बेचा जा रहा था ईंट रखकर 200 रुपए में स्थान, विरोध करने पर की पिटाई
पिटाई से घायल राजबहादुर यादव

वाराणसी,भदैनी मिरर। फूलपुर के पिंडरा पीएचसी पर शुक्रवार की सुबह कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ईंट रख कर 200-200 रुपए में स्थान बेंचा जा रहा था। इसका विरोध करने पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। सूचना पाकर पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए भिजवाए। पुलिस ने युवक को आरोपियों पर कार्रवाई के लिए फूलपुर थाने जाकर तहरीर देने को कहा है।

पीएचसी पर ऐसे ही ईंट रखकर बेचा जा रहा था स्थान

मारपीट में घायल बिंदा गांव निवासी राजबहादुर यादव ने बताया कि पिंडरा पीएचसी पर सुबह ही लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच गए थे। एक युवक एक लाइन में 25 ईंट लगा दिया और कहा कि उसके घर वाले वैक्सीन लगवाने आएंगे। इसके कुछ देर बाद जब भीड़ बढ़ी तो वह 1-1 ईंट की जगह 200-200 रुपए में वैक्सीन लगवाने आए लोगों को बेंचने लगा। राजबहादुर सहित अन्य लोगों ने इसका विरोध किया। इस पर 5-6 युवकों ने राजबहादुर को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट होते देख मौके पर मौजूद लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी।

उधर, फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि विवाद की सूचना पर घटनास्थल पर 112 नंबर की पुलिस गई थी। सभी को समझाबुझाकर शांत करा दिया गया था। जिस युवक को चोट लगी थी उसे प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। युवक तहरीर देगा तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।