दरोगा अमित कुमार हुआ बर्खास्त: 6 माह पहले हुआ था डिमोट, विभागीय जांच के बाद हुई कार्यवाही...

Sub Inspector Amit Kumar sacked. 6 months ago was demoted. Action taken after departmental inquiry. विभागीय जांच के आधार पर दरोगा अमित कुमार को बर्खास्त किया गया है। अमित को 6 माह पहले डिमोट किया गया था।

दरोगा अमित कुमार हुआ बर्खास्त: 6 माह पहले हुआ था डिमोट, विभागीय जांच के बाद हुई कार्यवाही...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जौनपुर में तैनात दरोगा अमित कुमार को विभागीय जांच के आधार पर अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय और अपराध) सुभाष चंद्र दुबे ने बर्खास्त करने का आदेश दिया है। सब इंस्पेक्टर (SI) अमित कुमार पर रेप, धमकाने, धोखाधड़ी जैसे 14 आपराधिक मामलें दर्ज है। बर्खास्त होने की आशंका 6 माह पहले ही लगाई जा चुकी थी, जब अमित कुमार को इंस्पेक्टर से सब इंस्पेक्टर पद पर डिमोशन किया गया था। 

युवती की शिकायत पर दर्ज हुआ था मुकदमा

वाराणसी के क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर पद पर तैनात वर्ष 2020 में मेरठ के पल्लवपुरम का मूल निवासी अमित कुमार के खिलाफ मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र की एक युवती ने 8 जनवरी 2020 को वाराणसी के महिला थाने में अमित के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद अमित पर शादी का झांसा देकर रेप करने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़िता ने तत्कालीन एसएसपी से शिकायत की थी कि अमित उस पर समझौता करने का दबाव बनाता है और बात न मानने पर उसकी हत्या की धमकी देता है।
इसे लेकर तत्कालीन एसएसपी के आदेश पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे नाराज होकर अमित कुमार एसएसपी कैंप कार्यालय में खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह की धमकी दी थी। इसके बाद तत्कालीन आईजी रेंज के आदेश से अमित का तबादला जौनपुर कर दिया गया था। साथ ही इस पूरे प्रकरण की विभागीय जांच कराई गई थी। वाराणसी के पुलिस अफसरों द्वारा की गई जांच में अमित कुमार दोषी पाया गया और उसे बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया।

पुलिस बल की छवि धूमिल की

अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) सुभाष चंद्र दुबे ने अपने आदेश में कहा है कि अमित कुमार ने अपने कृत्यों से पुलिस बल की छवि धूमिल की है। रक्षक होते हुए उसने भक्षक का काम किया है। ऐसे दरोगा को पुलिस बल में रहने देने से उसका कुप्रभाव अन्य पुलिसकर्मियों पर भी पड़ेगा। इसके साथ ही समाज में भी एक गलत संदेश जाएगा और पुलिस बल से आमजन का भरोसा उठेगा। इसलिए मैं दरोगा अमित कुमार का नियुक्ति प्राधिकारी होने के नाते पुलिस विभाग की सेवा से उसकी पदच्युति (Dismiss) का आदेश देता हूं।