संवासिनी प्रकरण: जाने क्यों नहीं हो पाई सुरजेवाला को लेकर सुनवाई, 13 मार्च को अगली तारीख...

24 वर्ष पुराने संवासिनी प्रकरण में कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में धरना प्रदर्शन व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपी कांग्रेस प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद रणदीप सुरजेवाला मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए अवनीश गौतम की अदालत में बुधवार को सूचीबद्ध न होने से सुनवाई नही हो सकीं.

संवासिनी प्रकरण: जाने क्यों नहीं हो पाई सुरजेवाला को लेकर सुनवाई, 13 मार्च को अगली तारीख...

वाराणसी, भदैनी मिरर। 24 वर्ष पुराने संवासिनी प्रकरण में कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में धरना प्रदर्शन व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपी कांग्रेस प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद रणदीप सुरजेवाला मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए अवनीश गौतम की अदालत में बुधवार को सूचीबद्ध न होने से सुनवाई नही हो सकीं. अब 13 मार्च को सुनवाई होगी.

सुरजेवाला के अधिवक्ता संजीव वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला देकर बताया कि सुरजेवाला की गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश प्रभावी है. इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ स्थानीय अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में याचिका लंबित है, सुरजेवाला की तरफ से आरोप से डिस्चार्ज किये जाने का अनुरोध स्थानीय अदालत में किया गया है जिसके लिए केस डायरी और अन्य अभियोजन प्रपत्र की मांग की गई है. अदालत में सुरजेवाला के हाजिर नहीं होने पर अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप नहीं बन पा रहा ऐसे में अदालत ने सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. जिसके खिलाफ सुरजेवाला की तरफ से सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.