BHU: कल है बीएचयू एग्रीकल्चर एंट्रेंस परीक्षा, अभी तक जारी नहीं हुआ प्रवेशपत्र, NTA को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान शुरु

BHU: कल है बीएचयू एग्रीकल्चर एंट्रेंस परीक्षा, अभी तक जारी नहीं हुआ प्रवेशपत्र, NTA को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान शुरु

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू में दाखिले के लिए चल रही प्रवेश परीक्षाओं की जिम्मेदारी इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को दी गई है। जिससे छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है। 

बता दें कि विश्वविद्यालय के होने वाले बीएससी एजी, बीएड स्पेशल एजुकेशन समेत 5 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा टाल दी गई थी। अब उनकी परीक्षाएं बुधवार यानी छह अक्तूबर को होनी हैं। वहीं, अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर इसका जमकर विरोध किया जा रहा है। बीएचयू वर्ल्ड नाम के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया कि एनटीए परीक्षा के नाम पर मनमानी कर रहा है। लगातार खराब व्यवस्था और बेतुका परीक्षा का आयोजन जारी है। अब पानी सिर से ऊपर है। छह अक्तूबर को बीएससी एग्रीकल्चर (एजी) की परीक्षा है और अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है। उनकी मांग है कि इसके जिम्मदार व्यक्ति को निलंबित करो।

अगले ट्वीट में छात्रों कहा कि बीएचयू प्रशासन भी अभ्यर्थियों के साथ मनमानी कर रहे है। देश में ऐसा कोई विद्वान नहीं होगा जो इस बात का समर्थन करे कि लॉ प्रवेश परीक्षा में लॉ से ज्यादा गणित के सवाल पूछे जाएं। उन्होंने कहा कि छात्रों को आधा अधूरा प्रश्न दे रहे हैं और कई स्तर पे खामियां हैं।