DCP ने की बैठक: सफेदपोश अपराधियों पर नियंत्रण और NCR की जांच 24 घंटे में पूरा करने के निर्देश...

डीसीपी काशी जोन ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान माहौल गर्म रहा.

DCP ने की बैठक: सफेदपोश अपराधियों पर नियंत्रण और NCR की जांच 24 घंटे में पूरा करने के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। डीसीपी काशी जोन ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान माहौल गर्म रहा. सूत्रों की माने तो भेलूपुर में बरामद पैसे के हेरफेर की घटना के बाद यह पहली अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को विनम्र रहने, व्यवहार ठीक रखने, और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने को कहा गया. पुलिसकर्मियों को प्रत्येक रविवार दो घंटे थानों की साफ सफाई के लिए दो घंटे श्रमदान के लिए भी कहा.

डीसीपी ने कहा की सफेद पोश अपराधियों, आर्थिक अपराधियों या धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही के निर्देश दिये गये. अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर जिला बदर करने और सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल कर दिन और रात अलग अलग निगरानी के निर्देश दिए गए. हिस्ट्रीशीट में अपराधियों की रंगीन फोटो चश्पा करने को कहा गया. सक्रिय अपराधियों व माफियाओं की संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही संपादित करने हेतु निर्देशित किया गया. अवैध शराब के खिलाफ अभियान, मुकदमें के वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए.

डीसीपी ने एनसीआर की घटनाओं की जांच प्रत्येक दशा में 24 घंटे के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने टॉप-10 अपराधियों की सत्यापन कर मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने के निर्देश दिए.

डीसीपी ने महिला सम्बन्धी छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए उसमें आवश्यक विधिक कार्यवाही करें. पुरस्कार घोषित, वारण्टी एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया. साइबर क्राइम के अपराधो/घटनाओं के रोक-थाम के लिए अभियान चलाकर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया. छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष ध्यान देने एवं मौके पर प्रभारी निरीक्षक व सहायक पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर समय से पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया. समस्त सहायक पुलिस आयुक्त काशी- जोन को अपने-अपने जोन में लम्बित विवेचनाओं का अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण अभियान चलाकर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया.