अनूठे हॉलिस्टिक हेल्थ केयर ब्लिस वेदास का हुआ उद्घाटन, पंचकर्म सहित स्त्री रोग के इलाज की सुविधा...

आयुर्वेद पद्धति के पंचकर्म से लेकर स्त्री रोग के इलाज हेतु अनूठे हॉलिस्टिक हेल्थ केयर ब्लिस वेदास का उद्घाटन हुआ. इसमें काउंसलिंग की भी सुविधा उपलब्ध है.

वाराणसी,भदैनी मिरर। स्त्री स्वास्थ्य रक्षा के लिए अनूठे हॉलिस्टिक हेल्थ केयर ब्लिस वेदास का उद्घाटन शनिवार 20 मई को रविंद्रपुरी में किया गया। मुख्य शाखा का उद्घाटन काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आयुर्वेद विभाग के डीन प्रोफेसर के. एन. द्विवेदी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। प्रोफेसर द्विवेदी ने ब्लिस वेदास की डायरेक्टर डाक्टर सरिता मिश्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा की मुझे गर्व है बीएचयू से आयुर्वेद की शिक्षा लेने वाली मेरी छात्रा ने आज आयुर्वेद पद्धति को आगे बढ़ाने का बेड़ा उठाया है। 

उन्होंने कहा की आज आयुर्वेद में हर रोग का इलाज संभव है। महामारी के दौरान आयुर्वेद ही सबसे कारगर रहा, कारण मात्र इतना है की यह प्राचीन इलाज पद्धति है। इसमें थोड़ा वक्त तो जरूर लगता है मगर इसका कोई साइडइफेक्ट नहीं है। 

डायरेक्टर डॉक्टर सरिता मिश्रा ने बताया यह अपनी तरह का पहला हॉलिस्टिक हेल्थ केयर ब्रांड है। जोकि स्त्री स्वास्थ्य रक्षा को समर्पित है। यहां एक ही छत के नीचे स्त्री रोग, प्रसूति रोग, पंचकर्म, गर्भ संस्कार, आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक केयर, मर्म चिकित्सा, डाइट काउंसलिंग, लाइफ स्टाइल काउंसलिंग, योग इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध है।