कमिश्नरेट से लेकर देहात तक सभी पुलिसकर्मियों ने ली आतंकवाद के खात्मे की शपथ...

आतंक विरोधी दिवस पर कमिश्नरेट से लेकर देहात तक सभी पुलिसकर्मियों ने आतंक के खिलाफ लड़ने की शपथ ली.

कमिश्नरेट से लेकर देहात तक सभी पुलिसकर्मियों ने ली आतंकवाद के खात्मे की शपथ...
आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाते हैं एडीजी जोन वाराणसी.

वाराणसी,भदैनी मिरर। डीजीपी के आदेश पर आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कमिश्नरेट से लेकर देहात पुलिस ने शनिवार को सुबह 11 बजे आतंकवाद के खिलाफ शपथ ली। एक तरफ पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने आतंकवाद के खात्मे और डटकर उनसे लड़ने की कसम दिलाई तो उधर एडीजी वाराणसी जोन ने अपने कार्यालय के सभी इकाई प्रमुखों और पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। इसी तरह देहात और कमिश्नरेट के सभी थानों पर पुलिसकर्मियों ने शपथ ली।

सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने पुलिसकर्मियों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई। इसके अलावा जनपद के समस्त एसीपी और क्षेत्राधिकारी कार्यालय, थानों व चौकियों पर भी आतंकवाद और हिंसा की मुखालफत करने की पुलिस कर्मियों ने शपथ ली। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि 21 मई को पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आतंकवाद का विरोध करने की शपथ लेते हैं।इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय में आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई।

एसीपी अवधेश पांडेय ने कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा  और सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखते हैं। समाज व लोगो के जीवन को बचाना ही हमारा कर्तव्य हैं। इसलिए हम सब मिलकर निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिसा का डटकर विरोध करेंगे।

हम मानव जाति के सभी धर्मों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम करने व मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं और एक अच्छे समाज निर्माण में हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।