पैसा दोगुना करने का झांसा देकर जनता का पैसा हड़पने वाला गिरफ्तार, घर में कई बैंकों की  फ्रेंचाइजी चलाने का करता था दावा...

बजरडीहा में अपने घर में ही विभिन्न बैंकों की फ्रेंचाइजी चलाने की बात कहकर लोगों के पैसों को तीन साल में डबल करने का झांसा देने वाले आरोपी को भेलूपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पैसा दोगुना करने का झांसा देकर जनता का पैसा हड़पने वाला गिरफ्तार, घर में कई बैंकों की  फ्रेंचाइजी चलाने का करता था दावा...
भेलूपुर पुलिस की गिरफ्त में जालसाज संतोष सिंह

वाराणसी,भदैनी मिरर। घर में विभिन्न बैंकों की फ्रेंचाइजी चलाने की बात कहकर जनता को ठगने वाले एक आरोपी को भेलूपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है. जानकी नगर कॉलोनी (बजरडीहा) निवासी उषा तिवारी की शिकायत पुलिस ने संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. बाकी नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच कर रही है.

3 साल में रुपया दोगुना करने का दिया था वादा

उषा तिवारी का आरोप है की मोहल्ले के ही रहने वाली सोनी सिंह उसके पति संतोष कुमार सिंह, उसकी पुत्री अन्नू सिंह और लीला देवी (लखरांव) बजरडीहा अपने मकान में ही बैंक की फ्रेन्चाइजी लेकर लोगों से रूपया जमा कराते थे. सभी जमाकर्ताओं से  तीन साल बाद रूपया दोगुना करने का वादा करते थे. इन लोगों ने उषा तिवारी के घर जाकर रूपया जमा करने के लिये निवेदन किया. उषा तिवारी भी जालसाजों के चक्कर में फंस गई। बीते मार्च और अप्रैल में विभिन्न किश्तों में कुल उषा ने 9 लाख चालीस हजार रूपया सोनी सिंह और अन्नू सिंह को दिया। कुछ दिन बीतने के बाद जब उषा तिवारी जमा रूपया का कागजात मांगने लगी तो सोनी सिंह और अन्नू सिंह एक दूसरे से मिलकर हिला हवाली करने लगे। 

संदेह होने पर गई घर तो खुली पोल

 उषा तिवारी को हीलाहवाली से संदेह हुआ तो वह संतोष के घर जा धमकी. वहां पहुंचने पर पता चला की यह सभी लोग झूठी कहानी बनाकर लोगों से पैसे जमा करवाते है. इनके पास किसी भी बैंक की फ्रेंचाइजी नहीं है. उषा संतोष के घर पहुंची तो वहा पहले से अनामिका सिंह अपना 2 लाख रुपए, अर्चना सिंह 5 लाख 50 हजार रूपए मांगने भी पहुंची थी. जब उषा तिवारी ने अपने पैसों की मांग की तो उसने गाली- गलौच करने लगा. 
इंस्पेक्टर भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की मामले में संतोष को जेल भेजा जा रहा है. अन्य पीड़ितों से बात करके साक्ष्य संकलन की कार्रवाई प्रचलित है. साक्ष्य के आधार पर अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.