बेरोजगार युवकों ने की प्लेसमेंट कंपनी की सिगरा पुलिस से शिकायत, जांच कर कार्रवाई के आश्वासन पर मानें...

वाराणसी के प्लेसमेंट कंपनी ने समाचार पत्र में बेरोजगार युवाओं को योग्यतानुसार नौकरी दिलाने का इस्तेहार देने के बाद रविवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया. जहां 50 रुपए के रजिस्ट्रेशन के बाद 200-200 रुपए अतिरिक्त मांग की जाने लगी. जिसके बाद युवा अक्रोशित हो गए और सिगरा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई.

बेरोजगार युवकों ने की प्लेसमेंट कंपनी की सिगरा पुलिस से शिकायत, जांच कर कार्रवाई के आश्वासन पर मानें...
इंटरव्यू देने आए बेरोजगार युवक एकजुट होकर सिगरा थाने पहुंचे।

वाराणसी,भदैनी मिरर। बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का इस्तेहार देने के बाद प्लेसमेंट कंपनी ने रविवार को चंद्रिका नगर में युवकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया. आरोप है की रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले 50 रुपए लिए गए और उसके बाद युवकों से 200-200 रुपए की मांग की जाने लगी. जब बेरोजगार युवकों ने आपत्ति जताई तो संचालक और उसके कर्मचारी ने बत्तमीजी करने लगे. आक्रोशित युवा पहले नगर निगम पुलिस चौकी पहुंचे जहां सुनवाई न होने पर वह सीधे सिगरा थाने पहुंच गए.

सिगरा थाना अंतर्गत चंद्रिका नगर कॉलोनी में संचालित एक प्लेसमेंट कंपनी ने न्यूज पेपर में नौकरी दिलाने का विज्ञापन दिया था. कहा गया था कि कैंडिडेट की योग्यता के अनुसार उसे उचित जगह नौकरी दिलाई जाएगी. विज्ञापन के आधार पर तकरीबन 50 बेरोजगार युवक इंटरव्यू देने पहुंचे थे. 50 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा युवकों से 200-200 रुपए एक्स्ट्रा मांगे गए. इस पर सिंधौरा के संजय यादव और गिरीश चतुर्वेदी सहित अन्य युवकों ने प्लेसमेंट कंपनी के कर्मचारियों से आपत्ति जताई.आरोप है कि आपत्ति जताने पर कर्मचारियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया. इससे नाराज युवक नगर निगम पुलिस चौकी पहुंचे. वहां उनकी किसी ने नहीं सुनी तो वह सिगरा थाने गए. सिगरा थाने में युवकों ने थाना प्रभारी को पूरी बात बताई.

इस संबंध में सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि प्लेसमेंट कंपनी के संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. उनके ऑफिस से उनके रजिस्ट्रेशन और कामकाज संबंधी कागज मंगवा कर भी देखे जा रहे हैं. सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी.