धनतेरस पर 29 अक्टूबर से पांच दिनों तक होगा मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन, 100 क्विंटल का भोग होगा अर्पित
धनतेरस पर माता अन्नपूर्णेश्वरी के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन इस बार 29 अक्टूबर से होगी. अगले पांच दिनों तक माता के दर्शन होंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। इस धनतेरस से मां अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन का शुभारंभ 29 अक्टूबर से होने जा रहा है, जो 2 नवम्बर तक जारी रहेगा। इस दौरान लाखों भक्त मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए उमड़ेंगे। हर साल की तरह इस बार भी स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन भक्तों को पांच दिनों तक मिलेगा।
100 क्विंटल का विशाल भोग
अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी महाराज ने जानकारी दी कि 29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन मां अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा का पहला दर्शन होगा। इस दिन भक्तों को धान का लावा और खनाना के रूप में विशेष सिक्का भी दिया जाएगा। 30, 31 अक्टूबर और 1, 2 नवम्बर तक भी भक्तों के लिए मां के दर्शन खुले रहेंगे।
इस वर्ष मां को 100 क्विंटल का भोग चढ़ाया जाएगा, जिसमें लड्डू, चालूशाही, कलाकंद और कानू की बर्फी जैसी मिठाइयाँ शामिल होंगी। इसके अलावा 56 प्रकार के विभिन्न व्यंजन भी मां को अर्पित किए जाएंगे। साथ ही 16 प्रकार की नमकीन और 3 क्विंटल सूखे मेवे का भी भोग चढ़ाया जाएगा। मंदिर में इस भव्य आयोजन की तैयारियों के लिए कारीगरों को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है।
धनतेरस के दिन मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए लाखों भक्त वाराणसी पहुंचते हैं। हर साल की तरह इस बार भी मंदिर से लेकर सड़कों तक भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलेंगी, जो मां अन्नपूर्णा की कृपा पाने के लिए प्रतीक्षा करेंगी।