सावन का छठवां सोमवार: श्री काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, परिवार संग बाबा देंगे आज दर्शन...
श्रावण मास के छठें सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में जलाभिषेक के लिए भक्तों का रेला उमड़ रहा है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। श्रावण मास के छठें सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में जलाभिषेक के लिए भक्तों का रेला उमड़ रहा है। भोर में मंगला आरती के बाद से मंदिर का कपाट खुलते ही पूरा परिसर हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो गया। बाबा के दर्शन के लिए गली से लेकर सड़क तक भक्तों की लंबी कतारें लग गई. साथ ही हर-हर महादेव और बोल बम के उद्घोष के बीच कांवड़ियों का आगमन भी जारी है.
गंगा घाट पर स्नान करने के बाद जल लेकर कांवड़िये बाबा के धाम पहुंच रहे हैं. गोदौलिया, दशाश्वमेध और चौक क्षेत्र में शिवभक्तों के हुजूम का दबाव ज्यादा है. मंदिर प्रशासन के अनुसार मध्यरात्रि के बाद से ही श्रद्धालु बांसफाटक और गेट नंबर चार की ओर से जाने वाली बैरिकेडिंग में अपना-अपना स्थान घेरकर भोर होने का इंतजार करने लगे थे.
बता दें कि छठें सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ भक्तों को सपरिवार दर्शन देंगे. बाबा के मंदिर में शिव, पार्वती और भगवान गणेश की झांकी सजाई जाएगी. श्रद्धालुओं को महादेव के इस स्वरूप के दर्शन सप्तऋषि आरती के बाद मिलेंगे. अब तक भक्त बाबा के पांच अलग-अलग स्वरूपों का दर्शन कर चुके हैं.
भक्तों ने अब तक हर सोमवार को बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा, गौरी शंकर स्वरूप, अमृत वर्षा स्वरूप, भागीरथी स्वरूप, तपस्यारत पार्वती स्वरूप के श्रृंगार के दर्शन किए हैं. सातवें सोमवार को देवाधिदेव के अर्धनारीश्वर स्वरूप का शृंगार होगा और अंतिम व आठवें सोमवार को महादेव का रुद्राक्ष श्रृंगार होगा.