वाराणसी मण्डल ओलम्पिक संघ की कार्यकारिणी का ऐलान, बोले नवनियुक्त पदाधिकारी - आगामी दिनों में होंगे मंडल स्तर के ओलंपिक खेल...
वाराणसी मंडल ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी का एलान सोमवार को नदेसर स्थित एक तारांकित होटल में किया गया. जिसमें अपर आयुक्त प्रशासन विश्वभूषण मिश्रा के चेयरमैन बनाया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी मंडल ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी का एलान सोमवार को नदेसर स्थित एक तारांकित होटल में किया गया. जिसमें अपर आयुक्त प्रशासन विश्वभूषण मिश्रा के चेयरमैन बनाया गया है. विधायक सैयदराजा सुशील सिंह को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी. वहीं कार्यकारिणी सदस्य उ. प्र. ओलम्पिक संघ के अमित पाण्डेय को वाराणसी मंडल ओलंपिक संघ के महासचिव पद की भी जिम्मेदारी मिली है. यह कार्यकारिणी अगले पांच वर्षों के लिए कार्य करेगी.
उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ आनन्देश्वर पाण्डेय ने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा वर्चुअल माध्यम से की. डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने अभिभाषण में कहा " मै भरोसा दिलाता हॅू की वाराणसी मण्डल ओलम्पिक संघ की नई टीम प्रदेश में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए नई उर्जा व लगन के साथ काम करेगी.
अमित पांडेय ने बताया की यह पहली सामान्य बैठक है जिसकी सूचना आनंदेश्वर पांडेय ने वर्चुअल रूप से दी है. हर जिले में अलग-अलग ओलपिंक संघ है, लेकिन यह मंडल का ओलम्पिक संघ है जो बच्चों को खेल के प्रति उत्साहित करता है. आगामी दिनों में मंडल ओलंपिक खेल होगा, जिसमें चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और बनारस के समस्त बच्चे प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने बताया की मिनी ओलम्पिक गेम का भी आयोजन होगा, उसमें वही 10 या 12 खेल शामिल होंगे जो उत्तर प्रदेश ओलंपिक गेम से मान्यता प्राप्त होगा. यह वही खेल होंगे जो 2024 में ओलम्पिक में होने वाले हैं. मिनी ओलंपिक गेम के 18 मंडलो से चयनित बच्चे ही इसमें प्रतिभाग करेंगे. जिला स्तर, मंडल और स्टेट लेवल पर होगा.
अब यह है नई कार्यकारिणी
चेयरमैन- विश्व भूषण मिश्र, अध्यक्ष- सुशील सिंह, कोषाध्यक्ष- डॉ. प्रबोध नारायण सिंह, महासचिव - अमित पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष -जगदीप सिंह मधोक, उपाध्यक्ष- राहुल सिंह, सिद्धार्थ गौतम सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अमित राय वरिष्ठ संयुक्त सचिव - डॉ. निशांत सिंह, संयुक्त सचिव - रजनीश कुमार रंजन, डॉ. अरविन्द कुमार पाठक, दिनेश जायसवाल, डॉ. सतीश कन्नौजिया, सलाहकार समिति - डॉ. वी. सी. कापरी, कार्यकारिणी सदस्य - अजय कुमार सिंह, सुर्याश प्रकाश सिंह, आनन्द सिंह, उपमा पाण्डेय, जयदीप सिंह, डॉ. मृदुला व्यास, राजेश सिंह 'दोहरी', अमरदीप सिंह, मीडिया सदस्य - अनुप कुमार पटेल, राधे कांत शुक्ला, प्रखर शुक्ला, तकनीकी समिति- रणविजय यादव, अश्वनी यादव, पूजा चतुर्वेदी।