वाराणसी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा पत्रकारों से दुर्व्यवहार पर सपा ने BJP पर साधा निशाना, पूछा यह सवाल...
रंगभरी एकादशी को कवर करने गए इंडिया न्यूज के संवाददाता पंकज चतुर्वेदी और दैनिक भाष्कर डिजिटल के हिमांशु अस्थाना के साथ ढुंढिराज गणेश मंदिर के पास एडिशनल डीसीपी सुरक्षा वीरेंद्र कुमार द्वारा मोबाइल, माइक, आईडी छीना बल्कि हाथ तक लगाने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने पत्रकार की पीड़ा का वीडियो सोशल साइट एक्स पर शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रंगभरी एकादशी को कवर करने गए इंडिया न्यूज के संवाददाता पंकज चतुर्वेदी और दैनिक भाष्कर डिजिटल के हिमांशु अस्थाना के साथ ढुंढिराज गणेश मंदिर के पास एडिशनल डीसीपी सुरक्षा वीरेंद्र कुमार द्वारा मोबाइल, माइक, आईडी छीना बल्कि हाथ तक लगाने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने पत्रकार की पीड़ा का वीडियो सोशल साइट एक्स पर शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. सपा के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पूछा गया है कि भारत में कितनी डेमोक्रेसी बची है और कितनी फ्रीडम ऑफ स्पीच है?
लिखा गया है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच और मदर ऑफ डेमोक्रेसी का लेक्चर विदेश में जाकर देने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक वरिष्ठ पत्रकार को एक योगी/भाजपा सरकार का वरिष्ठ पुलिसकर्मी मारता, पीटता और दुर्व्यवहार करता है और इसी को मोदी जी मदर ऑफ डेमोक्रेसी का नाम देते हैं ?
भारत में कितनी डेमोक्रेसी बची है और कितनी फ्रीडम ऑफ स्पीच है ये इस घटना से प्रदर्शित हो रहा. यूपी में तो इस वक्त एकदम तानाशाही है और जंगलराज व्याप्त है. सिर्फ वही पत्तलकार उर्फ पत्रकार सरकार के कृपापात्र हैं जो भाजपाई/सरकारी चरण चुंबक हैं और सरकार/भाजपा के तलवे चाटते हैं और जी हुजूरी करते हैं तथा भाजपा/सरकार के द्वारा दी गई स्क्रिप्ट को चैनलों पर पढ़ते और अखबारों में छापते हैं.
मूल खबर: रंगभरी एकादशी कवर करने गए वरिष्ठ पत्रकारों से एडिशनल डीसीपी ने किया दुर्व्यवहार, पुलिस कमिश्नर से हुई शिकायत...