जमीन दिलाने के नाम पर महिला के साथ धोखाधड़ी, कोविड़ के दौरान बैंक से करवाया लोन, खाते में रखे पैसे से कट रहा था किस्त...

दयाल टावर (दुर्गाकुंड) में ऑफिस खोलकर जमीन दिलाने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध तुलसीपुर (छीत्तूपुर) भेलूपुर की रहने वाली रेखा सिंह ने कोर्ट के आदेश पर भेलूपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया है.

जमीन दिलाने के नाम पर महिला के साथ धोखाधड़ी, कोविड़ के दौरान बैंक से करवाया लोन, खाते में रखे पैसे से कट रहा था किस्त...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दयाल टावर (दुर्गाकुंड) में ऑफिस खोलकर जमीन दिलाने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध तुलसीपुर (छीत्तूपुर) भेलूपुर की रहने वाली रेखा सिंह ने कोर्ट के आदेश पर भेलूपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. पुलिस ने आशीष मिश्रा, जितेंद्र सिंह और संजीव कुमार सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

रेखा का आरोप है कि वह लोगों के घरों में झाड़ू पोछा करके अपना और अपने बच्चों को जीवन यापन करती है. काम के दौरान ही आशीष मिश्रा से उनकी मुलाकात हुई. आशीष मिश्रा का ऑफिस दुर्गाकुंड स्थित दयाल टावर में था. रेखा के पास जुटाया हुआ ₹3 लाख बैंक में था. आशीष ने महिला को भरोसा दिया कि वह जमीन दिलवा देगा और यदि पैसे कम पड़े तो वह लोन करवाकर जमीन की रजिस्ट्री भी करवा देगा. आरोप है कि आशीष ने अपने कार्यालय में काम करने वाले संजीत कुमार सिंह को कई जगह रेखा के साथ भेज कर जमीन दिखलाया. इस बीच रेखा को एक जमीन पसंद आई, जिसके बाद आरोपियों ने जमीन के नाम पर महिला के विशेश्वरगंज स्थित पीएनबी बैंक से ₹8 लाख का लोन कराया. लोन जितेंद्र सिंह के माध्यम से कराया गया. लोन करने के बाद आरोपी पैसा रेखा सिंह को नहीं दिया. वह पैसा किसी संजीत कुमार सिंह और रूपानी इंटरप्राइजेज के नाम पर ट्रांसफर करवा दिया है. इसी दौरान कोविड का कालचक्र आ गया और सभी कार्य बंद हो गए.

रेखा जब अपने बैंक पहुंची तो पता चला कि उनके नाम से ₹ 8 लाख लोन है. अब तक लोन की किस्त उनके खाते में जमा ₹ 3 लाख से कटता जा रहा है, वह पैसे भी खत्म हो गए है. रेखा सिंह ने आशीष मिश्रा से मिलकर पैसे की मांग किया. इस पर आशीष ने ₹2 लाख 7000 रुपए देकर रेखा को टरका दिया.