वाराणसी, मिर्जापुर समेत यूपी के इन 37 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इन दिनों मानसून एक्टिव है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

वाराणसी, मिर्जापुर समेत यूपी के इन 37 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इन दिनों मानसून एक्टिव है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है, इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार,यूपी के मुजफ्फरनगर, बिजनौर,सहारनपुर, शामली,  मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, पीलीभीत, श्रावस्ती, मऊ, बरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी,  बांदा, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी,संत रविदास नगर, गाजीपुर और जौनपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की आशंका है.

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 25 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी दोनों इलाकों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. वहीं 26, 27 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार हैं.