जन चौपाल में संयुक्त पुलिस आयुक्त ने सुनी जनता की फरियाद, अधिकारियों को दिया समस्याओं के जल्द समाधान का निर्देश
गंगापुर नगर पंचायत के राम-जानकी मैरिज लॉन में रविवार को आयोजित जन चौपाल में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन रसन, पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) चंद्रकांत मीणा और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने क्षेत्रीय निवासियों की समस्याएं सुनी. यह चौपाल राजेश जैन के सहयोग से आयोजित की गई थी
वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगापुर नगर पंचायत के राम-जानकी मैरिज लॉन में रविवार को आयोजित जन चौपाल में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन रसन, पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) चंद्रकांत मीणा और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने क्षेत्रीय निवासियों की समस्याएं सुनी. यह चौपाल राजेश जैन के सहयोग से आयोजित की गई थी, जहां जमीन पर अवैध कब्जे, राशन कार्ड, पेंशन, आवास और पानी जैसी समस्याओं को लेकर चर्चा हुई.
इसके बाद जेसीपी ने चितईपुर थाने में भी जनचौपाल आयोजित की गई.
सभी शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने का आदेश दिया गया.
चौपाल में विकास पटेल (हरिहरपुर) ने कॉलोनाइजर द्वारा 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत की। मोहन सराय के ग्राम प्रधान मनोज वर्मा ने बारात घर की जमीन की नापी कराने का अनुरोध किया, जबकि बैरवन के ग्राम प्रधान लाल बिहारी पटेल ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों की भूमि को लेकर अपनी समस्या रखी.
गंगापुर की रानी बिंद ने अपने पति द्वारा दूसरी शादी करने और बच्चों की देखभाल न करने की शिकायत दर्ज की. वहीं, लालती देवी ने विधवा पेंशन में हो रही समस्या के बारे में बात की. पिलखिली की कमला देवी ने अपने बेटे मुन्नालाल को गलत तरीके से ट्रैक्टर चोरी के मामले में फंसाए जाने की शिकायत की… घमहापुर के ग्राम प्रधान श्रीनाथ पटेल ने गांव की बंजर भूमि को दूसरे गांव में आवंटित किए जाने की समस्या उठाई.
चौपाल में राजेश जैन, नायब तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी, एडीओ पंचायत आराजी लाइन प्रवीण कुमार सिंह, लेखपाल संजय कुमार वर्मा, राजेश्वर सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे.