BHU से निलंबित छात्रों से मिले UP कांग्रेस अध्यक्ष और सपा से नेता प्रतिपक्ष, बोले- बदले की भावना से हुई है कार्रवाई, 7 अक्तूबर के प्रदर्शन को दिया समर्थन
IIT-BHU की सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले 13 छात्रों के निलंबन के बाद बीएचयू प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है.
वाराणसी , भदैनी मिरर। IIT-BHU की सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले 13 छात्रों के निलंबन के बाद बीएचयू प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है. अब आम जनता भी पूछने लगी है कि अभिव्यक्ति की आजादी आखिर कहा है? वहीं, INDI गठबंधन के नेता यूपी कांग्रेस अजय राय के नेतृत्व में निलंबित छात्रों से BHU कैंपस में स्थित विश्वनाथ मंदिर पर भेंट की. उनके साथ सपा से विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव भी मौजूद रहे.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि BJP सरकार अपने बलात्कारी पदाधिकारियों को बचाने में जुटी है. छात्रों का निलंबन उसी बदले की भावना में की गई कार्रवाई है. हैरानी जताते हुए कहा कि एक ओर BJP- IT सेल के पदाधिकारी रहे अपराधी जमानत पर जेल से रिहा होते है और उनका फूल-माला से स्वागत हो रहा है. तो दूसरी ओर आंदोलन करने वाले छात्रों पर निलंबन की कार्रवाई नैतिकता, मानवीय मूल्यों, मानवता, न्याय के हनन जैसा कृत्य है. उन्होंने कहा कि बीएचयू कैंपस में गलत के खिलाफ कोई आवाज न उठे, छात्रों में दहशत का माहौल पैदा हो इसके लिए बीएचयू प्रशासन ने यह कार्यवाही की है.
उन्होने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई बीजेपी के इशारे पर सीधे तौर पर अपराधियों को शह और समर्थन देना है और न्याय की मांग कर रहे लोगों को दबाने की कोशिश है. यह भी स्पष्ट है की भाजपा महिला विरोधी है. यह कार्रवाई सीधे-सीधे गैंगरेप के अपराधियों, बीएचयू प्रशासन और भाजपा के साठ-गांठ को दर्शाता है.
न्याय सभा को मिला इंडी गठबंधन का साथ
बीएचयू प्रशासन द्वारा निलंबित किए गए 13 छात्रों के समर्थन और विश्वविद्यालय प्रशासन के समर्थन में हो रहे न्याय सभा और मार्च को दोनों नेताओं ने समर्थन दिया. अजय राय ने कहा कि 7 अक्टूबर को लंका गेट पर होने वाले न्याय सभा और मार्च में पूरी कांग्रेस पार्टी अपना ताकत झोंकने को प्रतिबद्ध है. हम मांग करते है काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करे इसलिए की यह प्रकरण उनके संसदीय क्षेत्र का है. साथ ही हम मांग करते है की तत्काल इस निलंबन को वापस लिया जाए और छात्रों पर कार्यवाही के लिए बीएचयू प्रशासन माफी मांगे, अन्यथा पूरी कांग्रेस पार्टी INDIA गठबंधन छात्रों संग न्याय के लिए हम सड़क से संसद तक इस प्रकरण का विरोध करेंगे.
निलंबित छात्रों से मुलाकात करने वालो में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ,सपा से विधानपरिषद में नेता विपक्ष लालबिहारी यादव, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस राघवेंद्र चौबे, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, संजीव सिंह, सपा नेत्री पूजा यादव, ओमप्रकाश ओझा, फसाहत हुसैन बाबू,चंचल शर्मा, सत्यप्रकाश सोनकर, विश्वनाथ कुंवर, रोहित दुबे, परवेज खान, सचिन यादव आदि INDIA गठबंधन के लोग उपस्थित रहे.