काशी हुई 'बम-बम', खुल गया पालनहार काशी विश्वनाथ और संकटमोचन दरबार, जाने नियम और समय...

काशी हुई 'बम-बम', खुल गया पालनहार काशी विश्वनाथ और संकटमोचन दरबार, जाने नियम और समय...

वारणसी, भदैनी मिरर। काशी पुराधिपति की नगरी काशी बम-बम हो गई है। मंदिरों में अब हर-हर महादेव के जयघोष गूंजने लगे है। लंबे समय के बाद काशी के नियमीजन अपने आराध्य के दर्शन पाकर निहाल हो रहे है। मंदिरों में भी पूरी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। 


श्री संकटमोचन दरबार में आरटीपीसीआर की पाबंदियां हटा कर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया गया है। महंत संकटमोचन प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। मन्दिर सुबह सात से शाम सात बजे तक खुला रहेगा। मंगलवार को मन्दिर खुलते ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे।


वही श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में भी मंगला आरती से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। मुख्य कार्यपालक सुनील वर्मा ने बताया कि मन्दिर में एक साथ पांच श्रद्धालुओं को मन्दिर में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है, अभी किसी भी श्रद्धालु को स्पर्श दर्शन का परमिशन नहीं है।