मुंशी प्रेमचंद्र के पैतृक आवास से चोरी 2 पंखे बरामद, 1 आरोपी भेजा गया जेल, 5 माह बाद पुलिस ने किया खुलासा
वाराणसी,भदैनी मिरर। लमही स्थित उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद के पैतृक आवास से चोरी हुए 5 सीलिंग फैन की घटना का पुलिस ने 5 माह बाद रविवार को खुलासा किया। मुंशी प्रेमचंद के घर से चोरी हुए 5 सीलिंग फैन में से 2 को पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार शेष 3 अन्य पंखे आरोपी ने कबाड़ी को बेंच दिया है। गिरफ्त में आए आरोपी की शिनाख्त लमही निवासी ग्यासुद्दीन उर्फ राजू के तौर पर हुई है। राजू को लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद स्मारक की देखरेख करने वाले सुरेश चंद्र दुबे ने बीती 13 अप्रैल को लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सुरेश चंद्र दुबे ने पुलिस को बताया था क मुंशीजी के पैतृक आवास का पूर्वी दरवाजा खोल कर कोई 5 सीलिंग फैन चुरा ले गया है। इसे लेकर हिंदी साहित्य प्रेमियों और काशी के संभ्रांत लोगों ने नाराजगी भी जताई थी। पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
लालपुर चौकी प्रभारी ईशचंद यादव ने बताया कि सीसीवीटी फुटेज के आधार पर काफी हद तक मदद मिली। राजू को पकड़कर पूछताछ शुरु की गई तो पहले तो उसने टरकाया लेकिन बाद में राजू ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। 3 पंखे वह कबाड़ी वाले को बेंच दिया था और 2 घर में रखा हुआ था। राजू की निशानदेही पर प्रेमचंद स्मारक से चोरी हुए दोनों पंखे बरामद कर लिए गए हैं।