महज 20 हजार के लिए दोस्तों ने की थी हत्या: 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, हत्या का तरीका जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े...

महज 20 हजार के लिए दोस्तों ने की थी हत्या: 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, हत्या का तरीका जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े...


वाराणसी,भदैनी मिरर। मलदहिया स्थित एक शो रुम में काम करने वाले कैशियर रवि मौर्या के ही दो दोस्तों ने ही उसे महज 20 हजार रुपये के लिए मौत के घाट उतारा था। युवक का शव मिलने के 24 घण्टे के भीतर ही सिगरा पुलिस ने सर्विलांस और मैनुअल कार्य करके आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।
आरोपियों की शिनाख्त शिवदासपुर क्षेत्र के आदर्श नगर के मनोज गुप्ता और जगतगंज के दीपक कुमार प्रजापति के तौर पर हुई है। 24 घंटे के अंदर हत्या के खुलासे पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सिगरा थाना प्रभारी और उनकी टीम को 10 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


जूस में दी नींद की गोली फिर घोट दिया गला


पुलिस से पूछताछ में दोनों ने बताया कि पहले रवि को अनार के जूस में नींद की 6 गोली पिलाई थी। इसके बाद गैस सिलेंडर की पाइप से गला घोंट कर और फिर सब्जी काटने वाले चाकू से उसके दाएं हाथ की नस काट कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद दोनों रवि के कमरे का ताला बंद कर भाग गए थे। जौनपुर जिले के केराकत थाना निवासी रवि माधोपुर में किराए का मकान लेकर नौकरी करता था। वह घर वालों से हर रोज फोन पर बात करता था लेकिन सोमवार की रात से बुधवार तक रवि का फोन नहीं आया, तो घबराहट में घर वाले गुरुवार को रवि के कमरे पहुंचे। वहां पहुंचे तो देखे कि कमरे में बाहर से ताला लगा था।


26 जुलाई को कर दी थी हत्या


पुलिस ने इस मामले में रवि के दो दोस्तों मनोज और दीपक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि 26 जुलाई की रात ही रवि की हत्या कर दी गई थी। दोनों उसके साथ काम किए हुए थे। वो जानते थे कि रवि के पास हमेशा पैसा रहता है। दोनों उससे जब भी पैसा मांगते थे तो वह दे देता था, मगर इस बार रवि ने मना कर दिया था। पैसा मांगने से पहले ही दोनों ने रवि के मोबाइल में देख लिया था कि उसके खाते में 20 हजार रुपये हैं। दोनों रवि के मोबाइल और एटीएम का पासवर्ड भी जानते थे। इस पर दोनों ने 10-10 हजार रुपए आपस में बांटने की योजना बना कर रवि के कमरे में जाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद रवि के एटीएम से 20 हजार रुपए रथयात्रा चौराहा स्थित एटीएम से निकाल कर आपस में 10-10 हजार बांट लिए थे। दोनों के पास से 5 हजार रुपए और रवि का मोबाइल बरामद किया गया है, जबकि 15 हजार रुपए दोनों 3 दिन में मौज-मस्ती में खर्च कर दिए थे।