अरुण पाठक का फिर विवादित ट्वीट, विहसे ने प्रियंका गांधी के मंदिर जाने का किया विरोध, मंदिर द्वार का शुद्धिकरण कर वीडियो किया वायरल

अरुण पाठक का फिर विवादित ट्वीट, विहसे ने प्रियंका गांधी के मंदिर जाने का किया विरोध, मंदिर द्वार का शुद्धिकरण कर वीडियो किया वायरल

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के वाराणसी रैली के पूर्व दर्शन-पूजन के कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक (Arun Pathak) ने फिर विवादित ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के विवादित पोस्टर चिपकाने के बाद दर्ज सिगरा और भेलूपुर थाने में मुकदमों में अग्रिम जमानत मिलते ही फिर ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया है। प्रियंका गांधी के मंदिर जाने के बाद विश्व हिंदू सेना ने इसका विरोध दर्ज कराया। अरुण पाठक ने वीडियो वायरल कर यह दावा किया कि दुर्गाकुंड कुष्मांडा मंदिर के प्रवेशद्वार पर सफेद फूल और गंगा जल का  छिड़काव कर शुद्धिकरण कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के विवादित पोस्टर चिपकाने के बाद दर्ज सिगरा और भेलूपुर थाने में मुकदमों में अग्रिम जमानत मिलते ही फिर ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया है।

अरुण पाठक ने लगातार दो ट्वीट किए है। पहले ट्वीट में अरुण पाठक ने पूछा है कि प्रियंका गांधी नवरात्र में माता कुष्मांडा के दर्शन को जाएंगी, उससे पहले वह यह साफ करें कि उन्होंने कभी गौ मांस खाया या नहीं? यदि उन्होंने खाया है तो उन्हें वहां जाने का कोई अधिकार नहीं। वहीं, दूसरे ट्वीट में अरुण पाठक ने कहा है कि अगर कोई गौ मांस भक्षी हमारे मंदिरों में प्रवेश करेगा तो हमे उस स्थान को पंचगव्य से शुद्धिकरण करवाना पड़ेगा। शासन और प्रशासन को भी समझना पड़ेगा कि हमारे मंदिरों में गौ मांस भक्षियों के प्रवेश पर रोक लगे। 

यह भी पढ़ें-पर्यटन का नहीं आस्था का केंद्र है मंदिर: स्वामी जितेन्द्रानंद बोले- राहुल गांधी कहते है कि मंदिर में लोग लड़कियां छेड़ने आते है तो प्रियंका बताएं वह मंदिर क्यों आई 

यह है अरुण पाठक के दोनों ट्वीट के स्क्रीनशॉट
गौरतलब है कि, अरुण पाठक खुद को हिंदूवादी नेता कहते है। अक्सर वह विवादित बयानों या कामों से सुर्खियों में रहते है। पिछले कुछ दिनों से अरुण पाठक पर दर्ज होते मुकदमों और पुलिस के कड़े पहरे के कारण वह सामने नहीं आ रहे थे। लेकिन गठित पुलिस टीम उन्हें खोज नहीं पाई और वह लगातार न्यायालय के शरण में जाकर अपनी लड़ाई लड़ रहे है।