नीट और शिक्षक भर्ती में OBC आरक्षण लागू न होने से खफा अपना दल ने किया विरोध प्रदर्शन, कही यह बात...

नीट और शिक्षक भर्ती में OBC आरक्षण लागू न होने से खफा अपना दल ने किया विरोध प्रदर्शन, कही यह बात...

वाराणसी/भदैनी मिरर। मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट एवं 69 हजार शिक्षक भर्ती में ओबीसी आरक्षण लागू न करने के खिलाफ अपना दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जुलूस निकालकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह के चितईपुर स्थित आवास का घेराव किया। 

जुलूस आदित्य नगर स्थित एक वाटिका पर से प्रारम्भ हुआ। जिसमे कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के आवास पहुंचे और धरने पर बैठ गए। 

इस दौरान युवा दल के प्रदेश अध्यक्ष गगन प्रकाश यादव ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट में ओबीसी का कोटा निर्धारित ना किया जाना और प्रदेश सरकार द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी आरक्षण का घोटाला करना सरकार के सामाजिक न्याय विरोधी कार्यप्रणाली का साक्षात प्रमाण है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां एक ओर चुनावी लाभ के लिए पिछड़े वर्ग के 27 नए मंत्री बनाए, वहीं दूसरी ओर पिछड़े वर्ग को दीर्घकालिक शैक्षणिक सामाजिक एवं आर्थिक हानि पहुंचाने के लिए मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी का 27% कोटा ही समाप्त कर दिया है। सरकार में शामिल पिछड़े वर्ग के नेताओं की चुप्पी घोर आपत्तिजनक है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। इसके खिलाफ प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक नीट एवं शिक्षक भर्ती में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं हो जाता, तब तक विरोध आन्दोलन जारी रहेगा। जुलूस व धरने में अपना दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश पटेल, सुरजीत सिंह, दिलीप सिंह पटेल, पंकज सेठ, गौरीशंकर पटेल, राम लखन पाल, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।