शिवरात्रि और रमजान को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक, बोले डीसीपी - सोशल मीडिया पर द्वेष फैलाने वालों की खैर नहीं...
आगामी त्यौहार शिवरात्रि और रमजान को लेकर डीपीसी काशी जोन प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा और जोन के सभी एसीपी, थानेदार के साथ ही संभ्रांत लोगों संग बैठक आहूत की गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी त्यौहार शिवरात्रि और रमजान को लेकर डीपीसी काशी जोन प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा और जोन के सभी एसीपी, थानेदार के साथ ही संभ्रांत लोगों संग बैठक आहूत की गई. पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि परंपरागत कार्यक्रम ही चिन्हित स्थल पर होंगे. आगामी त्यौहारों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता न हो इसका आयोजक ध्यान देंगे.
डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर द्वेष फैलाने वाले अफवाहों और मैसेज पर ध्यान न दें, यदि कोई ऐसा करता है तो पुलिस को सूचित करें. पुलिस निरंतर मॉनिटरिंग कर रही है, दोषी चाहे किसी भी संप्रदाय से हो कार्रवाई सुनिश्चित होगी. इसके साथ ही कही संदिग्ध वस्तु की सूचना मिले तो तत्काल सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थानाप्रभारी को अवगत करवाएं. इस दौरान न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा।