राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां तेज, अफसरों के निरीक्षण का दौर जारी...
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के काशी आगमन की तैयारियां तेज हो गई है. वह काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में 11 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के आगमन की तैयारियां तेज हो गई है. शुक्रवार को दिनभर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था परखने के बाद प्रशासन देर रात कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर खांका तैयार किया.
राष्ट्रपति आगमन को लेकर जिला प्रशासन किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं करना चाहता है. विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में सेफ हाउस तैयार करने के लिए स्थान देखा गया. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को सतर्क किया गया है. इस दौरान अग्निशमन व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर लिया है. परिसर में राष्ट्रपति के आगमन से पहले भीतर-बाहर की सड़कों पर आवागमन रोक दिया जाएगा. परिसर में नए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.
रविवार भी खुलेगा कार्यालय
काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने दीक्षांत समारोह को लेकर शनिवार और रविवार को सभी कार्यालय सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुले रखने का निर्देश दिया है, साथ ही दीक्षांत के दिन 11 दिसंबर को को भी सभी कार्यालय सुबह 8 बजे खुल जाएंगे.
कल होगा पूर्वाभ्यास
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया की सभी कार्यक्रम व्यवस्थित हों इसके लिए पूर्वाभ्यास कार्यक्रम रविवार को किया जाएगा. गांधी अध्ययन पीठ में सुबह 11.30 बजे से पूर्वाभ्यास के लिए स्वर्ण विजेताओं व शिक्षकों को दीक्षांत परिधान में आने को कहा गया है.