एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिला टोटो यूनियन, सुनाई समस्याएं...

वाराणसी टोटो यूनियन के नेतृत्व में आज वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था कमिश्नरेट पर एक बैठक की गई, जिसमें प्रवीण काशी अखिल भारतीय टोटो यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज की मीटिंग यातायात विभाग की ओर से बुलाई गई थी.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिला टोटो यूनियन, सुनाई समस्याएं...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी टोटो यूनियन के नेतृत्व में आज वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था कमिश्नरेट पर एक बैठक की गई, जिसमें प्रवीण काशी अखिल भारतीय टोटो यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज की मीटिंग यातायात विभाग की ओर से बुलाई गई थी. इस बैठक में बताया गया कि चालक और यातायात विभाग यहां की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए. 

यातायात विभाग की ओर से कहा गया कि वह टोटो चालकों की समस्याओं को गंभीरता से देख रहे है. आगे और भी मीटिंग ऑर्गेनाइजर की जाएगी इसमें डीसीपी यातायात भी मौजूद रहेंगे और आपकी बातें सुनी जाएगी. वहीं बताया गया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट व्यस्त है इसके लिए अगली बैठक जल्द की जाएगी.

इस दौरान टोटो यूनियन के अध्यक्ष ने अपनी मांगों रखी, जिसमें जल्द से जल्द पार्किंग चार्जिंग एवं स्टैंड बनाया जाए, स्टैंड पार्किंग चार्जिंग के अलावा टोटो स्टॉप भी बने, जहां पर यात्री उतरना चाहता है वहां पर चालान नहीं काटना चाहिए. इसके अलावा जो 100 इलेक्ट्रिक बस लाने की बात हो रही है, इसका हम लोग पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं. अगर बस शहर में आएगी तो सड़कों पर चलेगी तो हमारी रोजी-रोटी कैसे चलेगी. यहां पर हमारे नौजवानों के पास रोजगार नहीं है, ऐसे में वो टोटो चलाकर आत्मनिर्भर है. प्रधानमंत्री भी कहते हैं आत्मनिर्भर बनो जिसमें नौजवानों ने अपनी गाड़ी खरीदी और किराए पर देकर आत्मनिर्भर बनाया और खुद आत्मनिर्भर बना. उस पर अगर आप बस चला देंगे तो नौजवान कहां जाएगा उनका परिवार कैसे चलएगा.