शिवभक्त जल्द ही कर सकेंगे श्री काशी विश्वनाथ के 3D दर्शन, शुरू ट्रायल
श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर का विस्तार होने के बाद से ही धाम की भव्यता को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ धाम पहुंच रहे है. ऐसे में मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को तमाम तरह सुविधाएं मुहैया करवा रही है. वहीं अब शिवभक्त जल्द ही श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन 3D के जरिए कर सकेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर का विस्तार होने के बाद से ही धाम की भव्यता को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ धाम पहुंच रहे है. ऐसे में मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को तमाम तरह सुविधाएं मुहैया करवा रही है. वहीं अब शिवभक्त जल्द ही श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन 3D के जरिए कर सकेंगे. साथ ही बाबा विश्वनाथ के पांचों पहर की आरती और धाम के बारे में भी ऑडियो- वीडियो माध्यम से जानकारी ले सकेंगे. इसके अलावा इसमें काशी के सभी घाटों का महत्व भी बताया जाएगा.
धाम में स्थित बहुउद्देशीय सभागार में एक निजी कंपनी के सहयोग से इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है. इसके तहत धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रो-मिश्रित रियलिटी हेडसेट के जरिए बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराया जा रहा है.
वहीं विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए ट्रायल के तौर पर चल रहे 3डी दर्शन को लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं को दी जा रही 3डी सुविधा ट्रायल के तौर पर कुछ दिन मंदिर परिसर में चलाया जा रहा है. श्रद्धालुओं के द्वारा आ रहे रिव्यू को नोट किया जा रहा है. यदि श्रद्धालुओं का रिव्यू सही रहा तो कंपनी से अनुबंध कर इस सुविधा को श्रद्धालुओं को आगे भी दिया जाएगा.