DM की राजनैतिक लोगों से यह अपील, कहा मतदान में न हो कोई दिक्कत, 30 नम्बर तक ले सकते है वोटर लिस्ट...

DM s appeal to political people said there should be no problem in votingDM की राजनैतिक लोगों से यह अपील, कहा मतदान में न हो कोई दिक्कत, 30 नम्बर तक ले सकते है वोटर लिस्ट...

DM की राजनैतिक लोगों से यह अपील, कहा मतदान में न हो कोई दिक्कत, 30 नम्बर तक ले सकते है वोटर लिस्ट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने  सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधायकों, आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी संभावित लोगों और राजनीतिक दलों के विधानसभा प्रभारियों के लिए अपील जारी की है। 

जारी अपील में जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी को जानकारी है कि वोटर लिस्ट का स्पेशल समरी रिवीजन वाराणसी में चल रहा है। वोटर लिस्ट प्रिंट कर सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों को बहुत पहले दे दी गई है। दी गई वोटर लिस्ट में यदि कोई भी डुप्लीकेट, मृतक या शिफ्टेड वोटर जुड़े हैं तो बूथवार उनकी सूचना जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।

30 नवम्बर तक ले सकते हैं वोटर लिस्ट

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि यदि किसी राजनीतिक दल के पास वोटर लिस्ट न हो तो विकास भवन स्थित भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन कार्यालय से 100 रुपये शुल्क जमा कर प्रति विधानसभा सॉफ्ट कॉपी की सीडी ले सकते हैं। बूथ की सूची विधानसभा वार DEO पोर्टल से ऑनलाइन प्रिंट की जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह सभी काम केवल 30 नवंबर तक ही होने हैं। इसलिए अपने बूथ लेवल सहायकों को लगाते हुए सभी काम बूथवार पूरे कराने का कष्ट करें।


मतदान केंद्र पर न हो कोई भी असुविधा

जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी मतदाता 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो जाएंगे या फिर पिछले लोकसभा चुनाव के बाद आपके क्षेत्र में नए मतदाता आकर बसे हैं और अभी तक उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उनका फार्म 6 भरवा कर जमा कराएं। यदि किसी बूथ पर मतदाताओं से जुड़ी सुविधाएं जैसे पीने के पानी, बिजली, शौचालय, रैंप और फर्नीचर आदि नहीं हैं तो ऐसे बूथों की सूची भी देने का कष्ट करें। उस कमी को तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा और व्यवस्था ऐसी की जाएगी कि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार से असुविधा न होने पाए।