शिक्षकों के साथ छात्र रख रहे साफ-सफाई का ध्यान, स्कूलों में हो रहा गाइडलाइन का पालन : संदीप सिंह
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड़ के दूसरी लहर के कारण लंबे अंतराल के बाद खुले स्कूलों में अभी भी छात्रों की उपस्थित काफी कम हो रही है। लगातार स्कूलों का प्रबंधन छात्रों और उनके अभिभावकों से संपर्क कर रहे है लेकिन अभिभावकों के बीच हिचकिचाहट बरकरार है। बीएनएस एजुकेशन ग्रुप के निदेशक संदीप सिंह कहते है की तीसरी लहर को लेकर लोगों के बीच चर्चा तो है, लेकिन यह तय मानिए की केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा-निर्देश का पालन किया जाए तो हमने दो लहर की लड़ाई लड़ी है, तीसरे लहर से सुरक्षित बच सकते है।
संदीप सिंह कहते है कि बीएनएस स्कूल में शासन के दिशा-निर्देशों का बखूबी पालन कर रहे है। लंबे समय से घर पर बैठे बच्चों को अभिभावक स्कूल भेजना तो चाहते है, लेकिन हिचकिचाहट है तो बीएनएस स्कूल में दाखिल होते ही बच्चे साइकिल सहित सेनेटाइज किए जाते है, उसके बाद उनके हाथों को विधिवत धुलवाया जाता है। कक्षाओं में मास्क और शारीरिक दूरी का पालन शिक्षकों द्वारा करवाया जा रहा है।
बढ़ते डेंगू के मरीजों को लेकर निदेशक संदीप सिंह कहते है की, स्कूल में साफ- सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है, शौचालयों की सफाई तीन-चार बार की जा रही है। हम बच्चों के स्वास्थ को प्राथमिकता दें रहे है।