पूर्व सांसद राजेश मिश्रा का स्वागत करना पड़ा भारी! पुरनिये छह कांग्रेसी नेता कांग्रेस से निष्कासित...
वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के समर्थन में पुरनिये कांग्रेसियों ने पार्टी से इस्तीफा से दिया है. इसको लेकर हलचल मची हुई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के समर्थन में पुरनिये कांग्रेसियों ने पार्टी से इस्तीफा से दिया है. इसको लेकर हलचल मची हुई है. भले ही कांग्रेस यह कह रही हो कि राजेश मिश्रा के इस्तीफे के बाद पार्टी में गुटबाजी बंद हो जाएगी, लेकिन सच्चाई यह है कि पुरनिये कांग्रेसी धीरे-धीरे इस्तीफा दे रहे है. उधर उन नेताओं को महानगर और जिला के अध्यक्षद्वय ने छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासन की बात कही है.
पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के स्वागत में जुटे कांग्रेस के महानगर पदाधिकारी अजय सिंह (शिव जी), पूर्व विधायक मेवा लाल बागी, महानगर पदाधिकारी आशीष सिंह विक्का, पूर्व महानगर अध्यक्ष हाजी रईस अहमद, पूर्व पार्षद प्रत्याशी अफजाल अंसारी और पूर्व जिला पदाधिकारी आलोक पाण्डेय को कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करते हुए पद से बर्खास्त कर दिया है.
उधर, बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर वाराणसी पहुंचे पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि पूरी दुनिया में मोदी ने देश का नाम रोशन किया है. यूपी में कांग्रेस ने सपा के सामने सरेंडर कर दिया. वाराणसी में पार्टी के पास उम्मीदवार ही नहीं है. राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ नहीं ‘भारत तोड़ो यात्रा’ की तरह काम कर रहे हैं.