वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक करेंगे रोड शो, सीएम भी साथ में मौजूद...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच चुके है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच चुके है. पीएम मोदी विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत किया है. उनके साथ यूपी के सरकार के मंत्री, विधायक और जिला के अफसरों ने स्वागत किया.
पीएम मोदी बाबतपुर से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 28 किलोमीटर लंबे रूट पर रोड शो करते हुए शहर की ओर आगे बढ़ चुके है. जगह-जगह पीएम पर कार्यकर्ता पुष्पवर्षा कर रहे है.
खास बात यह है कि पीएम मोदी अपनी कार के रूफटॉप से बाहर आकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार करेंगे. भाजपा ने पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए पीएम मोदी के सड़क मार्ग रूट पर स्वागत के लिए 38 प्वाइंट भी बनाए हैं. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल से सीधे काशी पहुंचे है. पीएम मोदी रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह बीएलडब्ल्यू हेलिपैड से आजमगढ़ में जनसभा के लिए रवाना हो जाएंगे।